26 सितंबर 2019

लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम 2013, के प्रति‍ कि‍या जायेगा जागरूक

 --- भ्रष्‍टाचार उन्‍मूलन और सुशासन  के प्रयासों को धारदार बनाये रखने की कोशि‍श
जस्‍टि‍स डा संजय मि‍श्रा
(उ प्र  के लोकायुक्‍त )  
 आगरा: लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत लोकायुक्‍त के अधिकार और लोक प्रशासन  में उसकी भूमि‍का के प्रति‍ नागरि‍कों में जाग्रति‍ लाने उसके प्रति‍ प्रति‍ दायि‍त्‍वबोध का अहसास करवाने के लि‍ये महानगर की स्‍वयं सेवी संस्‍था जनप्रहरी के तत्‍वावधन में 27सि‍तम्‍बर को एक कार्यशाला का आयोजन आर बी एस कॉलेज के आगरा स्‍थि‍त मुख्‍य परि‍सर के सभागार में कि‍या गया है। प्रदेश के लोकायुक्‍त जस्‍टि‍स ड संजय मि‍श्रा स्‍वयं इसमें मुख्‍याति‍थि‍ के रूप में भाग लेंगे। 
जनप्रहरी के सचि‍व एवं प्रबंधक श्री नरोत्‍तम सि‍ह शर्मा के अनुसार यह कार्यशाला शनि‍वार को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी और सांय 5  बजे  तक चलेगी।
लोकायुक्‍त जस्‍टि‍स डा संजय मि‍श्रा के अलावा ‍  शंभू सि‍ह यादव उप लोकायुक्‍त , पंकज कुमार उपाध्‍याय सचि‍व लोकायुक्‍त वि‍शि‍ष्‍ठ अति‍थि‍ के रूप में आयोजन मे भागीदार होगे। लबकि‍ अध्‍क्षता
मेजवान संगठन जनप्राहरी के अध्‍यक्ष   शि‍वराज सि‍ह यादव द्वारा की जायेगी।  
 
सर्वश्री राजीव ति‍वारी संरचक
,डा आनंद राय संरक्षक एवं रवि‍कांत पचौरी कोषाअध्‍यक्ष ने अपक्षा की है कि‍ यह कार्यशाला लोकायुक्त से संबधि‍त एक्‍ट के प्रति‍ तो जनता को जागरूक करने का सशक्‍त  माध्‍यम साबि‍त होगी  साथ ही उन तमाम संशयों को दूर करेगी जो कि‍ लोकपाल तथा लोकायुक्त
  अधिनियम, 2013 को लेकर जनता के बीच व्‍याप्‍त हैं।  
श्री नरोत्‍तम सि‍ह शर्मा
( सचि‍व जनप्रहरी)