24 अगस्त 2019

नहीं चाहते हैं भाजपा पार्षद और विधायक पालीवाल पार्क आगरा में प्रवेश टिकट

( विरोध का  ज्ञापन देते भाजपा  पार्षद )
आगरा। पालीवाल पार्क जोकि शहर का एकमात्र पब्लिक पार्क है  में  प्रवेश टिकट लगाने के विरोध में भाजपा पार्षदों ने  शहर के मेयर को इसका विरोध जताते हुए ज्ञापन दिया है। पार्षदों का कहना है इस पार्क में नगर निगम की भी अच्छी खासी भागीदारी है। इसमें नगर निगम सदन  द्वारा सहमति लिए बिना उद्यान विभाग को जबरन टिकट लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा नगर निगम की सीमा में आने वाले पार्कों का प्रशासन द्वारा हस्तछेप स्वीकार नहीं किया जायेगा। ज्ञापन देते समय पार्षद आशीष पराशर , शरद चौहान, नेहा गुप्ता , राधिका अग्रवाल आदि  अन्य पार्षद भी उपस्थित थे। इससे पूर्व  विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने खुलकर पालीवाल पार्क में प्रवेश टिकट लगाने का विरोध किया था। श्री खंडेलवाल ने  कहा था कि " पालीवाल पार्क शहर की विरासत है। किसी विशेष विभाग ने इसे विकसित नहीं किया है। यह दशकों से जनता के लिए खुला है। जहां तक पार्क के विकास और रखरखाव का सवाल है, विभिन्न विभाग एक-दूसरे के साथ सहयोग कर सकते हैं। सामाजिक संगठन भी अपना योगदान जारी रखेंगे । उधान विभाग  को किसी भी कीमत पर प्रवेश शुल्क लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी " ।