11 अगस्त 2019

आगरा का पब्लिक पार्क बनेगा रहिसों का पब्लिक पार्क , ग़रीब लोगों के परिवार कहाँ जायें ?



आगरा ।पालीवाल पार्क में प्रवेश टिकिट लगाने का विरोध शहर की जनता द्वारा जमकर किया जा रहा है । इस सम्बंध में प्रधानमंत्री मोदी कार्यालय तक शिकायत भेजी जा चुकी है ।बचाव में स्थानीय प्रशासन बड़ा हास्यपद जवाब दे रहा है । प्रशासन कहता है कि अवांछनिए  लोगों को रोकने के लिए टिकिट लगाया जा राजा है । जबकि अवंचनिय लोग  तो कारों  और वाहनों मैं आकर पब्लिक पार्क का दुरुपयोग करते हैं । ये लोग एक क्या पचास टिकिट ख़रीद सकते हैं । वास्तविकता यह है कि टिकिट लगने से ग़रीब लोग और उनके परिवार पार्क से वंचित हो जाएँगे । साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी की योगा और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की नीति के विरुद्ध है । आगरा प्रशासन  आख़िर  अवंचनिय तत्व किसे मानता है ? ग़रीब अछे कपड़े नहीं पहने कमजोर
वर्ग के लोग या कारों तथा अन्य वाहनों में आकर शराब का सेवन कर तफ़री करने वाले लोग ? कोन हैं असली अवंचनिय लोग ? टिकट लगने से  इस तरह के लोगों के लिए तफ़री और मोज मस्ती का एक आसान केंद्र बन जाएगा ‘पालीवाल पार्क ‘। आगरा की जनता के लिए यह बहुत बड़ा धक्का ( Historical Shock ) होगा ।