15 जुलाई 2019

मदरसों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा - वसीम रिजवी

मदरसों को आईएसआईएस के  आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने का आधार बताते हुए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा मदरसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को धार्मिक शिक्षा  देने  वाले मदरसों को बंद करना चाहिए और धर्मनिरपेक्ष शिक्षा के लिए स्कूल खोलने चाहिए। मदरसे के  परिसर से छिपे हुए  हथियारों को  बरामद किये जाने की घटना सामने आई थी । इस सिलसिले में मदरसे के  एक मौलाना के साथ  छह अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।वसीम रिजवी ने  कहा कि यदि  सरकार ने मदरसों को बंद करने की सख्त कार्रवाई में  विलम्ब किया  तो वे आईएसआईएस के लिए सैनिकों को प्रशिक्षित करने के  केंद्रों में बदल जाएंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। ।