10 जून 2019

योग दुनिया के लिए भारत का एक बड़ा उपहार

नई दिल्ली - केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि योग का नियमित अभ्यास और प्रचार "स्वस्थ जीवन, स्वस्थ जीवन शैली आरोग्य, और रोग की रोकथाम" में काफी मददगार रहा है। योग दुनिया के लिए भारत का एक बड़ा उपहार है और यह प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया का मंत्र बन गया है। योग को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया गया है और अब प्रत्येक वर्ष 21 जून को दुनिया के लगभग 200 देशों में इसका अभ्यास किया जाता है। इस अवसर पर  जावड़ेकर के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे भी उपस्थित थे।भारत और विदेशों में योग के प्रचार प्रसार में मीडिया की सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को स्वीकार करते
हुए, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योग के प्रचार में मीडिया के योगदान को पहचान दिलाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस वर्ष से अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान शुरू किया है।