28 फ़रवरी 2019

यूपी देश का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बना , 8 करोड़ रुपये का लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम जो घाटे में चल रहा था अब 16 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पाने की दिशा में है। निगम ने  2017-18 में में  8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन विभाग,अवनीश अवस्थी ने बताया की हम चालू वित्त वर्ष में  लगभग  16 करोड़ रुपये लाभ  को पार कर जायेंगे  जिससे हमारा  पुराना घाटा खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश  को देश का  सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटक सुविधाओं में सुधार के लिए अधिक पहल की गई थी। श्री अवस्थी ने कहा कुंभ की शानदार सफलता के बाद, यूपी अब देश का प्रमुख  पर्यटन स्थल बन गया है। राज्य पर्यटन निगम  जल्द ही ओयो ग्रुप से   समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना जा रहा है ।