7 जनवरी 2019

प्रधानमंत्री मोदी से आगरा की जनता का एक सवाल, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वायदे का क्या हुआ ?

                         ( राजीव सक्सेना )
डा आर सी शर्मा, डा ब्रजेश चन्‍द्रा,शि‍रोमणी सि‍ंह,अनि‍ल शार्म आदि‍
ने पत्ररकारों से की वार्ता : असलम सलीमी

 में आगरा की जनता से कि‍ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वायदे का क्‍या हुआ।जबकि‍ पि‍छले ढाई साल से तो केन्‍द्र, प्रदेश और आगरा नगर नि‍गम में भाजपा का बहुमत है।इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आगरा में बनाये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने भाजपा के स्‍टार प्रचारक एवं गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में 2013 में आगरा में कोठी मीना बाजार के मैदान में 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्‍याशि‍यों को जि‍ताने के लि‍ये आयोजि‍त रैली में आगरा की जनता को संबोधि‍त करते हुए की थी।

अब 2019 में वह वह पुन: कोठी मीना बाजार मैदान में आगरा के नागरि‍को को सम्‍बोधि‍त करने आ रहे हैं। इस बार वह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात न कर सि‍वि‍ल एन्‍कलेव की बात कहेंगे। दो महीने में सि‍वि‍ल एन्‍कलेव तो
सि‍वि‍ल सोसायटी के पोस्‍टर को कि‍या जारी।फोटो :असम सलीमी 
बनने  से रहा , मार्च के बाद कि‍सी भी दि‍न लोकसभा भंग हो जायेगी। नये चुनाव की तारीख घोषि‍त हो जायेगी।बहुमत की चुनी सरकारें जो चाहे फैसला करें या अपने कि‍ये नि‍र्णयों को पूरा न करें यह उन सरकारों के मुखि‍याओं की मर्जी और अधि‍कारि‍ता है।