5 अगस्त 2018

आगरा में पेडों को बैंड बान्‍ध कर फेंड शिप डे मनाया गया

-- ' लोक स्‍वर ' शहर  की बैहतरी के लिये प्रतिबद्धता जतायी
लोक स्‍वर  के अध्‍यक्ष राजीव गुप्‍ता एवं
रंजन शर्मा ने  लिया पेडों को भरा रखने का संकल्‍प ।
आगरा: महानगर की प्रमुख संस्‍था लोक स्‍वर के तत्‍वावधान में 'फ्रैंड शिप डे' नये अंदाज में 'धरा ' को हरियाली युक्‍त  के संकल्‍प के साथ मनाया गया।  रविवार को  दिल्ली गेट स्थित गोवर्धन होटल में लोक स्वर संस्था ने फ्रेंडशिप डे को एक खास ढंग से मनाया उन्होने इसआयोजित कार्यक्रम में  इंसानियत से दोस्ती के प्रति प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गयी  । यही नहीं इस अवसर पर पर्यावरण और शहर से  सरोकार के प्रति अनवरत सक्रियता बनाये रखने का निश्‍चय किया गया ।
कार्यक्रम के पहले चरण में  शहर के बुद्धिजीवियों ने एक दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड 
बांध कर अपनी मित्रता को और भी अधिक मजबूत किया। साथ ही चिंता व्‍यक्‍त की गयी कि धर्म व जातियों के संकीर्ण दायरे में बंटते जा रहे हैं यह बहुत ही  गंभीर विषय   है ।  धर्म और जाति से परे इंसानियत से दोस्ती करने पर बल दिया गया ।' लोक स्वर
'  संस्था सभी को आपसी प्रेम व सौहदार्य का संदेश दे रही हैं | साथ ही प्रकृति के संरक्षण को आज सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए सांकेतिक रूप से पौधों को भी फ्रेंडशिप बैंड बांध वाये गये।
मित्रता का संकल्‍प अभिनय रंजन शर्मा ,राजीव गुप्‍ता आदि 
संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि लोकस्वर संस्था निरंतर रूप से अपने शहर और पर्यावरण से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है फ्रेंडशिप डे के अवसर पर हम सभी ने अपने पर्यावरण व शहर से अपनी दोस्ती से इजहार के साथ साथ इंसानियत से भी दोस्ती करने का संकल्प लिया है |
इस अवसर पर समाजसेवी अभिनय प्रसाद ने अपने शहर से भी दोस्ती करने की बात कही उन्होने कहा कि जब हम अपने शहर से मजबूत दोस्ती करेंगे तो उसे साफ स्वच्छ और हरा भरा रखेंगे उसे सुंदर बनाने में अपना सहयोग देंगे |

शैलेन्द्र नरवार ने कहा जिस तरह से डॉ. देवाशीश भट्टाचार्य पर्यावरण व शहर से प्रेम करते है या उनके प्रति दोस्ती रखते है हम लोगों को भी उसी तरह अपने शहर व पर्यावरण के प्रति दोस्ती व प्रेम रखना चाहिए ।  कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, अभिनय प्रसाद, शैलेन्द्र नरवार, रंजन शर्मा, साक्षी जैन, किशोर कर्मचंदानी, गोराव लूथरा निहाल सिंह जैन, शशि सरिमोनी ,सावित्री अल्का अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |