27 अगस्त 2018

दिन के समय आगरा शहर में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद करने की मांग

आगरा। नागरिक हित में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाती आ रही संस्था ‘जन प्रहरी’ के शिष्टमंडल ने  एडिशनल कमिश्नर, डीएम व एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मुद्दा था शहर के नागरिकों की सुरक्षा. ज्ञात हो कि होनहार बालिका गार्गी शर्मा की अपने स्कूल से बाहर ही नगर निगम के एक ट्रक के नीचे आ जाने के कारण गत शनिवार को दुखद मृत्यु हो गई थी. इसके अलावा शहर की सडकों पर ऐसे असंख्य हादसे होते रहते हैं. अतः विभिन्न अधिकारियों से जन प्रहरी ने आग्रह किया कि, दिन के वक्त शहर...
में भारी वाहनों (सरकारी,गैरसरकारी) का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाये,शहर भर में व स्मारकों में घूमते आवारा जानवरों (बन्दर, कुत्ते, गाय, सूअर, गधे आदि) पर नियंत्रण किया जाये. ज्ञात हो कि गत दिनों ताज महल में बंदरों द्वारा विदेशी पर्यटकों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं, १८ वर्ष से कम आयु के बच्चों के स्कूटर व मोटरसाइकिल के इस्तेमाल पर प्रभावकारी रोक लगाई जाये. इसके लिये स्कूलों में जागरूकता अभियान भी चलाये जाएँ.तीनों ही अधिकारियों ने इन तीनों बिंदुओं को बहुत गंभीरता से लिया व असरकारक कदम उठाने का आश्वासन दिया. एडिशनल कमीश्नर महोदय ने अपने मातहतों को इस सन्दर्भ में नगर आयुक्त, आरटीओ व ट्रैफ़िक पुलिस आदि को पत्र जारी करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए.शिष्टमंडल में जन प्रहरी के अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, सचिव नरोत्तम सिंह शर्मा, एडवोकेट गुलाब सिंह व डॉ आनंद राय आदि उपस्थित रहे.