8 मई 2018

एयरकार्गो को आगरा के सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट में शामिल न किया जाना एक बड़ी भूल होगी

राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा 
 एयरकार्गो द्वारा  आगरा से  निर्यात की बढ़ सकती है गति 

आगरा में एयरकार्गो की आवश्यकता पर जोर देते हुए  सिविल सोसायटी आगरा  के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने  एयरपोर्ट  अथार्टी से जानना चाहा  है कि आगरा  सिविल एन्‍कलेव के प्रोजेक्‍ट में एयरकार्गो का बनाया जाना शामिल है या नहीं । उन्होंने मांग की है कि आगरा एयरपोर्ट का विकास ठीक तरह से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि   आगरा जूता,दस्‍तकारी और इंजीनियरिंग व अन्‍य सहयोगी उद्यमों का प्रमुख उत्‍पादन स्‍थान है. यहां उत्‍पादित  इन उत्‍पादों का एक बडा भाग   एयरकार्गो के माध्‍यम से ही  दूसरे स्‍थानों पर भेजा जाता या निर्यात होता है। यहां के  उपरोक्‍त उद्यम आगरा के लिये ही नहीं समूचे बृज क्षेत्र के कारोबार का मुख्‍याधार  है।  यही नहीं भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में इनकी  अलग पहचान है।अनिल शर्मा ने  एयरकार्गो को सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट में शामिल न किया जाना एक बड़ी भूल होगी।