1 मई 2018

उड़ानों में भी मिल सकेगी यात्रियों को वाई फाई की सुविधा

विमान में यात्रा के दौरान यात्रयों को  वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।दूरसंचार आयोग ने इस संबंध में  एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस सम्बन्ध में  पिछले वर्ष भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से उड़ान के दौरान इंटरनेट डेटा और वॉइस सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंसिंग नियमों और विधियों पर  दूरसंचार विभाग ने अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा था। इसके बाद प्राधिकरण ने यह सुझाव दिया कि उड़ान के दौरान मोबाइल संचार की अनुमति कम से कम तीन हजार मीटर की उंचाई तक मान्‍य होनी चाहिए। दूरसंचार नियामक ने कहा कि उड़ान के दौरान एयरप्‍लेन मोड में वाईफाई के जरिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए।