8 अप्रैल 2018

ताज सिटी में पीने का पानी न खरीद पाने वालों के लिये श्रीनाथ जल सेवा ही विकल्‍प

 -- ग्रीष्‍म की तपन से बचाव को श्रीनाथ जल सेवा की  प्‍याऊ सेवा शुरू
प्रख्‍यात व्‍यवसायी श्री जी जी माथुर ने श्रीनाथ जल सेवा के
ग्रीष्‍मकालीन  प्रकल्‍प का किया श्रीगणेश। फोटो: असलम सलीमी
 

आगरा: श्रीनाथ जी जल सेवा के द्वारा ग्रीष्‍मकालीन प्‍याऊ लगाये जाने का क्रम शुरू हो गया है, बैप्‍टिस मिशन स्‍कूल सांई के तकिया पर के बराबर से लगायी गयी प्‍यऊ के उदघाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते श्रीनाथ जलसेवा के संचालक श्री बांके लाल महेश्‍वरी ने कहा कि महानगर भर में पानी बिक रहा है, शुरू में श्रीनाथ जल सेवा एक पीे का पानी उपलब्‍ध करवाने के  विकल्‍प के रूप में शुरू हुई थी किन्‍तु अब यह उन सभी के लिये एक मात्र माध्‍यम है, जो कि पानी खरीदने की स्‍थिति में नहीं हैं। 
श्री महेश्‍वरी ने कहा कि प्‍याऊओं का संचालन आगरा की पुरानी परंपरा है, जिसका निर्वाहन मौजूदा
चुनौतियों
जल की किल्‍लत पर चर्चारत श्री बांके लाल महेश्‍वरी एवं
,डा गिरीश यादव व अन्‍य। फोटो: असलम सलीमी
के साथ श्रीनाथ जल सेवा के द्वारा किया जा रहा है।   कोहिनूर ज्‍वैलर्स प्रतिष्‍ठान के संचालक एवं प्रख्‍यात समाज सेवी श्री जी जी माथुर ने कहा कि श्रीनाथ जल सेवा के सेवा प्रकल्‍प से जुडना ही अपने आप में संतोष देने वाला है। यमुना नदी को  बदहाली से मुक्‍ति दिलवाने को समर्पित अभियान ‘रिवर कनैक्‍ट’ के कॉर्डीनेटर वरिष्‍ठ पत्रकार  श्री बृज खंडेलवाल ने कहा कि श्रीनाथ जल सेवा शहर के लोगों के लिये तमाम काम दश्‍कों से करती रही है, ग्रीष्‍म ऋतु में प्‍याऊ खोल कर लोगों को पानी उपलब्‍ध करवाना भी इनमें से ही एक है। श्री बांकेलाल महेश्‍वरी के द्वारा चलाये जा रहे इस सेवा कार्य से किसी भी रूप में जुडना अपने आप में एक बडा योगदान है।सर्वश्री सुरेश चन्‍द्र इन्‍दौरे डा गिरीश यादव, श्‍याम भेजवानी, अशोक राठी, हेमन्‍त भोजवानी, शोभा सिंह, नरेश लखवानी,आदि विचार व्‍यक्‍त करने वालों में शामिल थे।