30 अप्रैल 2018

यमुना के पानी से भरपूर होने पर ही आगरा उबर सकेगा पानी की किल्‍लत से

-- श्री नाथ निशुल्‍क जल सेवा की नदी तट पर लगी प्‍याऊ 

असिस्‍टैंड इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर सुश्री  मेघा गर्ग ने श्रीनाथ  
 जलसेवा की प्‍याऊ का किया उद्घाटन । फोटो:असलम सलीमी 
आगरा :धूप की तपिश से पानी की बूंद—बूंद के लिये तरसते ‘ताज सिटी’ में श्री नाथ जल सेवा के द्वारा यमुना किनारा रोड पर ‘यमुना आरती स्‍थल’ के समीप एक निशुल्‍क प्‍याऊ का आरंभ किया गया है। सोमवार को प्‍याऊ के उदघाटन अवसर पर बेलते हुए सहायक आयकर आयुक्‍त सुश्री मेघा गर्ग ने कहा कि पानी के इंतजाम को लेकर गंभी होना पडेगा। यमुना पट पर कार्यक्रम होने के कारण बरबस नदी की जलशून्‍य सी स्‍थिति को लेकर भी उन्‍होंने चिंता जतायी तथा कहा कि नदी के तटीय क्षेत्रों नागरिकों की सहभागिता से ही संभव है।
संयोग से मेघा गर्ग के रूप में वर्तमान में
पद दायित्‍वों के साथ ही सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध अधिकारी भी हमारे बीच में हैं। पर्यावरण विद् एवं आगरा के चर्चित ‘रिवर कनैक्‍ट अभियान’ के प्रमुख श्री बृज खंडलेवाल ने कहा कि पानी की किल्‍लत तभी दूर हो सकती है जबकि यमुना नदी की स्‍थिति में बदलाव आये। उन्‍होंने कहा कि श्रीनाथ जल सेवा की प्‍यऊ से कुछ नागरिकों की प्‍यास बुझ जायेगी जो अपने आप में एक बडा कार्य है किन्‍तु अगर आगरा के पानी की जरूरत का इंतजाम करना है तो यमुना मैया को ही  पानी से भरपूर करना होगा।  सर्वश्री अनिल प्रकाश,एस के मेहरा, केशव अग्रवाल (छवि ज्‍वैलर्स) , सुमित गुप्‍ता , ममता गोयल, हेमा चौहान, पार्षद  अनुनय चतुर्वेदी,अशोक राठी, दलजीत सिंह, नरेश लगवानी, पं जुगल किशोर, कुंज महेश्‍वरी आदि ने विचार व्‍यक्‍त किये। इस अवसर पर पीयूष महेश्‍वरी सहित कई विद्यार्थियो को बोर्ड की परीक्षा में रही उनकी उपलब्‍धियों के लिये सम्‍मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्‍त भोजवानी के द्वारा किया गया।