8 फ़रवरी 2018

अमीरात में रह रहे नब्बे लाख प्रवासी भारतियों की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया  के तीन देशों फिलिस्‍तीन, संयुक्‍त अरब अमारात और ओमान की यात्रा के दौरान पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। फिलिस्‍तीन के साथ स्वास्थ्य, आई.टी., पर्यटन, खेल और कृषि सहित कई क्षेत्रों महत्वपूर्ण साझेदारी रही है।संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबूधाबी में श्री मोदी की आगवानी वहां के युवराज करेंगे। अमीरात में लगभग नब्बे लाख प्रवासी भारतीय रहते  हैं और प्रति वर्ष  पैंतीस अरब डॉलर की राशि भारत भेजते  हैं। वहां नरेंद्र मोदी को भारतीय समुदाय से मिलने का अवसर मिलेगा जो भारत और खाड़ी देशों के बीच मैत्री का पुल है।  ओमान की अपनी पहली यात्रा में  मोदी मस्कट में एक बड़े स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्‍तीन के  राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास के साथ सार्थक चर्चा होने की उम्‍मीद जाहिर की।