5 फ़रवरी 2018

15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों से बाहर किया जायेगा

दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को सड़क से बाहर किये जाने की योजना है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को  'वाहन जीवन समाप्ति' नीति  से युक्त पहला भारतीय शहर बनाना चाहते हैं। इन पुरानी गाड़ियों को कबाड़ियों द्वारा पूरी तरह नष्ट करवा दिया जायेगा। दिल्ली में इस तरह की 37 लाख गाड़ियां हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों अनुसार दिल्ली में कुल  करीब 1 करोड़ गाड़ियां हैं। अरविंद केजरीवाल  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा 2014 में दिए गए आदेश को मज़बूती से लागू करना चाहते हैं जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था  कि 15 वर्षों  से ज्यादा पुरानी गाड़ियों  को दिल्ली की सड़कों पर चलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा नहीं खड़ा किया जाना  चाहिए।