9 नवंबर 2017

धुएं और धूल से छाये धुंध में ज्यादा पानी पीने की सलाह

नई दिल्ली। भारतीय चिकित्‍सा संघ के अध्‍यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने लोगों को ज्यादा  पानी पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि धुएं और धूल से छाये धुंध के कारण लोग  बाहर और सुबह की सैर न करें तो बेहतर है । खास तौर से  सुबह सैर करने के लिए बुजुर्ग लोग न जाएं। बाहर व्यायाम  बिल्‍कुल न करें क्‍योंकि उससे तकलीफ बढ़ सकती है। और जब धूप निकल जाए, जब दिन थोड़ा सा अच्छा  हो तभी बाहर जाएं।बुजुर्ग और बच्‍चे  या जिनको प्राब्‍लम है, वो घर के अंदर ही रहें बाहर न जाए।