26 नवंबर 2017

टीवी चैनलों से बैन हटा पाकिस्तान में ,सोशल मीडिया पर बैन जारी

पाकिस्तान में  सोशल मीडिया पर बैन अब भी जारी है जबकि  टीवी चैनलों के प्रसारण पर से  बैन हटा दिया गया  है। इस्लामाबाद में विरोध और बवाल दूसरे दिन भी जारी रहा। इस्लामाबाद से सटे इलाकों में प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भिड़ गए और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सितंबर में चुनाव कानून 2017 में खत्म-ए-नबूवत के उल्लेख से संबंधित पारित बदलाव को लेकर कानून मंत्री जाहिद हमीद के इस्तीफे की प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे। पाकिस्तान ने  सरकार ने कानून में संशोधन करके मूल शपथ को बहाल कर दिया है लेकिन लोग  कट्टरपंथी मंत्री के हटाये जाने की मांग पर अब भी  अड़े हुए हैं।