4 सितंबर 2017

फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में 49 बच्चों की मौत

एक महीने  के भीतर फर्रुखाबाद जिले के राम मनोहर लोहिया  सरकारी अस्पताल 49 बच्चों की मौत हुई। इन मौतों का कारण भी  गोरखपुर की तरह ऑक्सिजन की कमी बताया जा रहा है।  बच्चों की  मौतों के सम्बन्ध में चीफ मेडिकल अफसर (सीएमओ), चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस)और अन्य डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में  एफआईआर दर्ज की गयी है।फर्रुखाबाद के  जिलाधिकारी ने अस्पताल से पिछले एक महीने में मारे गए बच्चों पर रिपोर्ट मांगी है और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया  है।