23 अगस्त 2017

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल का स्तीफा क्या बचा सकेगा भावी हादसे

दो ट्रेन हादसों के बाद  रेलवे बोर्ड को चेयरमैन एके मित्तल ने स्तीफा दे दिया है। मित्तल के स्तीफे की खबर पहले ट्रेन हादसे के बाद से ही चल रही थी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस मामले को लेकर बहुत  सख्त है। चेयरमैन  के स्तीफे से क्या हादसे काम होंगे यह तो समय ही बताएगा। बता दें आज तड़के यूपी के ओरैया में दूसरा  रेल हादसा हुआ है जिसमें नौ कोच पटरी से उतर गए।  मित्तल 1976 बैच के इंडियन रेलवे स्टाेर सर्विस के अधिकारी हैं।  वह 31 जुलाई 2018 तक अपने पद पर बने रह सकते थे,किन्तु दो  रेल दुर्घटनाओं के कारण उन्हें अपने पद से  इस्तीफा देना पड़ा।