4 अगस्त 2017

मोदी जी के नारों , काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं - राहुल गांधी

अहमदाबाद,गुजरात में  कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के दौरे के समय उनपर पत्थर फेंके गए। राहुल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर वहां गए हुए थे। बताया जाता है उनके साथ चल रहे लोगों पर भी हमला किया गया। राहुल गाँधी पूरी तरह सुरक्षित हैं, किन्तु उनकी कार की कांच की खिड़कियां पत्थरों से अवश्य टूट गईं। इस हादसे के बाद  गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल बताया  कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष को राज्य सरकार ने  बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध करने का  ऑफर दिया  था, जिसे राहुल ने  लेने से इनकार करते हुए अपने  निजी वाहन से यात्रा करना पसंद किया। इसके बाद राहुल  ने  ट्वीट में लिखा , 'नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगायेंगे.'