22 अगस्त 2017

ट्रिपल तलाक कुप्रथा पर सुप्रीम कोर्ट का फैंसला लैंगिक समानता की दिशा में एक अच्छा कदम

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  मेनका गांधी ने  तीन तलाक  के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का  अच्छा फैसला  बताया। मेनका ने कहा कि लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में यह  एक अच्छा  कदम है। 1000 साल पुराना  तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इस मामले पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार किया । सर्वोच्च न्यायलय  के तीन जजों के फैसले के आधार पर 9 करोड़ मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है।सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिम नरीमन, जस्टिम यूयू ललित और जस्टिस कुरियन जोसफ ने ट्रिपल तलाक को पूरी तरह गलत बताते हुए अपने फैसले में इसे असंवैधानिक करार दिया।