1 जुलाई 2017

जनप्रतिनिधि और अधिकारियों में समन्वय अच्छा हो - उप मुख्यमंत्री

आगरा। उत्तर प्रदेश के  उप मुख्यमंत्री  डा0 दिनेश शर्मा ने  जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश में समग्र विकास की शुरूआत हो चुकी है जिसमें आगरा का भी समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि और अधिकारियों में समन्वय अच्छा होना चाहिए। अधिकारी भी कर्तव्य  बोध के साथ विकास कार्याें में व्यक्तिगत रूचि लें, जिससे आगरा जैसे महत्वपूर्ण जनपद का और अधिक समग्र विकास कराया जाय।वर्ष-2017-18 की जिला योजना हेतु रू 43440 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है।  बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया, सांसद चौधरी  बाबूलाल भी उपस्थित थे।