8 जून 2017

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की फाइलों के गुम होने की जांच

एक्‍सप्रेस वे कभी  एयरफोर्स के कारण भी रहा था  सुर्खि‍यों में
आगरा एक्सप्रेस वे के लि‍ये जमीनों के अधि‍ग्रहण संबधी अभि‍लेख पि‍छले कुछ दि‍नों से चर्चा में हैं और एत्मादपुर तहसील के मदरा गांव के लेखपाल नारायणदास के द्वारा वाइक चोरी की रि‍पोर्ट दर्ज करवाये जाने के बाद से तो इन्हें लेकर लगातार सुर्खि‍यां बनी हुई हैं। इस वाइक के साथ जो बैग गायब हुआ था उसमें एक्सेप्रेस वे के  वह महत्व‍पूर्ण कागजात हैं जो कि‍  उस जांच के लि‍ये अत्यंनत महत्‍वपूर्ण है जो कि‍ जमीन के मुआवजे के रूप में सरकार के द्वारा अधि‍ग्रहि‍त की गयी उस जमीन
से संबधि‍त हैं जि‍से मुआबजे के रूप में नि‍र्धारि‍त राशि‍ से कही अधि‍क धन चुका कर लि‍या गया है।
 जमीन संबधी इन कागजी साक्ष्यों  कानि‍र्धारि‍त मानकों से कही अधि‍क मूल्य  चु1काने को लेकर है। प्रशासन के द्वारा तीन सदस्यीकय कमेटी जांच के लि‍ये गठि‍त कर दी गयी है। जो कि‍  15 दिन में इस कमेटी को अपनी जांच अपनी रि‍पोर्ट एसडीएम को सौंप देगी। इधर, पुलिस ने भी चोरी के इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।