10 जून 2017

कानपुर रेलवे स्टेशन का भी होगा निजीकरण,कीमत 200 करोड़ रुपए

रेलवे स्टेशनों का निजी करण किया जायेगा। सरकार ने इसके लिए  23 रेलवे स्टेशनों को चुना है। इसमें उत्तर प्रदेश के दो स्टेशन कानपुर सेंट्रल और  इलाहाबाद जंक्शन का भी नाम है।  राजस्थान का उदयपुर भी इस लिस्ट में है। बताया जाता है कि  इलाहाबाद जंक्शन की 150 करोड़ रुपए और कानपुर रेलवे स्टेशन की कीमत 200 करोड़ रुपए  निर्धारित की  गई है।  इसकी ऑनलाइन नीलामी के   28 जून को की जाएगी। इन स्टेशन को इंटरनेशनल रूप दिया जायेगा। जहाँ आपको  थ्री स्टार होटल, मॉल, लजीज व्यंजनो के स्टाल और मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सकेंगे । इन  23 स्टेशनो का चयन अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप विकसित करने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री द्वारा चुना गया  है।