20 मई 2017

वकील हरीश साल्वे की मज़बूत दलीलों से घबराया पाकिस्तान

कुलभूषण जाधव केस में भारत के वकील हरीश साल्वे  ने कहा कि अंतरष्ट्रीय कोर्ट के फैंसले की समीक्षा की पाकिस्तान की मांग का कोई तात्पर्य नहीं निकलता है। अंतरष्ट्रीय कोर्ट के निर्णय की समीक्षा करने का इंटरनेशनल कानून में कोई प्राविधान नहीं है। भारतीय वकील ने इस बात पर खास जोर दिया था कि पाकिस्तान ने वियना समझौते का खुला उलंघन किया है। पाकिस्तान ने इस केस में भारत को  कभी भी कौंसलर एक्सेस नहीं दिया। भारत के वकील हरीश साल्वे की मज़बूत दलीलों ने जाधव की फांसी रुकवाने में सफल रहा है।