5 दिसंबर 2016

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए मोदी, ओबामा और जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का ख़िताब पाया। मोदी इस दौड़ में  बराक ओबामा, डोनॉल्ड ट्रम्प और जूलियन असांजे से आगे निकल गए। नरेंद्र मोदी ने  18 प्रतिशत वोट हांसिल किये। उनके  प्रतिद्वंद्वियों  को सात-सात प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। यह ख़िताब ऑनलाइन रीडर्स पोल के आधार पर टाइम पत्रिका द्वारा दिया जाता है। इस पोल  में फेसबुक के  मार्क जुकरबर्ग ने  दो प्रतिशत और हिलेरी क्लिटंन ने  चार प्रतिशत वोट हांसिल किये। नरेंद्र मोदी की  पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटबंदी के साथ नकद कारोबार के बदले बिना नकदी कारोबार को बढ़ावा देने के प्रयासों के बाद दुनिया भर में लोकप्रियता तेज़ी से बड़ी है। अर्थव्यवस्था में सुधार और कालेधन पर रोक से उनका नाम काफी चर्चा में है।