4 नवंबर 2016

वीसा नियमों को सख्त कर रहा है ब्रिटेन

ब्रिटेन वीसा  के नियमों को और कठोर कर रहा है। इन नए नियमों से वहां काम कर रहे  भारतीय  आईटी कर्मचारियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।ब्रिटेन  यूरोपीय संघ  से बाहर जाने की तैयारी में है किन्तु इस वीसा  नीति को यूरोपीय संघ  के कर्मचारियों पर लागू नहीं करना चाहता है। बदले हुए नए  वीसा  नियमों के अन्तर्गत  अनुसार टियर 2 इंट्रा कंपनी ट्रांसफर वर्ग के लिए 24 नवंबर के बाद आवेदन करने वालों के लिए अनिवार्य वेतन की न्यूनतम सीमा 30 हज़ार पाउंड की होगी। अभी तक यह वेतन सीमा 20,800 पाउंड थी। नए वीसा नियमों  की घोषणा  ब्रिटैन की  प्रधानमंत्री थेरेसा  के तीन-दिवसीय भारत यात्रा के रवाना होने से पूर्व की गई  है। ब्रिटैन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने की घोषणा से वैसे ही  उसके लिए आसान नहीं है। साथ ही इस तरह के नए वीसा नियमों से भारत भी अपनी नाराज़गी दिखाने से पीछे नहीं रहेगा।