19 नवंबर 2016

कालेधन की सफाई देश में गरीबी मिटाने के लिए जरुरी - मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार द्वारा  कालेधन पर चलाए जा रहे सफाई अभियान पर नौजवानों से सहयोग का आह्ववान किया। वह ग्लोबल सिटीज़न इंडिया फोरम के कार्यक्रम पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बोल रहे थे। उन्होंने भारत को नौजवानों का देश बताते हुए कहा कि देश के विकास और स्वच्छता अभियान में उनका मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है। मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग पर कहा कि सरकार तालों  में बंद पड़े कालेधन की भी सफाई के लिए संकल्पित है।प्रधानमंत्री ने  गरीबी को देश का अभिशाप बताया और  कहा कि देश के गरीबों की स्थिति को सुधारने के लिए मेरी सरकार  पिछले दो वर्षों  से काम  कर रही है। उन्होंने कालेधन की सफाई को स्वच्छता अभियान का बढ़ा दायरा बताया।