25 नवंबर 2016

मैंने काले धन वालों को 72 घंटे का वक्‍त नहीं दिया- मोदी

प्रधान मंत्री मोदी ने नोटबंदी  की आलोचना करने वालों के बारे में कहा कि यदि इन लोगों को 72 घंटे का वक्‍त दे दिया जाता तो वे  अपने काले धन को वाइट करने में सफल होते और मेरी भी तारीफ करते। मोदी  ने कहा कि हमारा देश   कालेधन और भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध लड़ाई कर रहा है। प्रधान मंत्री  ने कहा  आज भारत  का हर नागरिक सिपाही की तरह कालेधन और भ्रष्‍टाचार के साथ  लड़ने में मेरे साथ  है और काले धन के खिलाफ लड़ने में  सैनिक बन चुका है। दुनिया में  भ्रष्टाचार को लेकर भारत की स्थिति अच्छी नहीं  बताई जाती है। मैं समझता हूँ हम सबको इसमें सुधार करने की बहुत आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि नोटबंदी के बाद नगर निगमों  13000 करोड़ रुपये के  कर वसूल करने में सफल रहे  हैं। इस वसूली का  प्रयोग  सड़कों के निर्माण और बिजली आपूर्ति जैसे विकास कार्यों में होगा ।