28 अक्तूबर 2016

उ प्र : विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में आयु सीमा बड़ी

उत्तर प्रदेश  सरकार ने विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की आयु सीमा बड़ा दी  है। सरकारी नौकरी की आयु सीमा को पार कर जाने  वाली विधवाओं और तलाकशुदा  काम करने की इच्छुक महिलाएं  की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय  लिया गया है। 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  ने कहा महिलाओं को समान अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने  कहा कि कोई भी समाज, राज्य या देश  महिलाओं के लिए समानता की गारंटी के बिना कैसे  समृद्ध हो सकता है । उन्होंने  कहा कि महिलाओं  के समाज में विकास की सरकार की भी  जिम्मेदारी है।