24 अगस्त 2016

असारी की पाटी का गठबन्धन किसी भी सैक्यूललर दल से

--सपा मे विलय और गठबन्धान की सभावनाये पहची हाशिये पर

लखनउ: समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल से हाथ मिलाने को लेकर भले ही असमंजस हो, लेकिन कौमी
एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी ने स्प ष्टा कर दिया है कि उनकी पाटी का अब सपा मे विलय नही होगा। श्री असारी और उनकी पार्टी के प्रमख नेता .मख्यसमत्री अखिलेशयादव के रख को लेकर बेहद खा है। बताया जाता है कि कागेस और श्रीअसारी की परानी पाटी बसपाने भी उनसे सपक साधा हआ है। अब तक चली चचाओ के परिपेक्ष्या मे श्री असारी ने मीडिया को दिये एक इटरव्यून मे कहा है कि गठबंधन हो ना हो, यह बात तय है कि समाजवादी पार्टी में अब कौमी एकता दल का विलय बिल्कुल नहीं होगा।
श्री अंसारी ने कहा बीजेपी
को छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबन्धंन करने का रास्ता खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद है सेक्युलर ताकतों को मजबूत करना ताकि बीजेपी मुस्लिम वोट में बिखराव का फायदा नहीं उठा सके।
श्री असारी का कहना है कि उन लोगों की बातचीत दूसरी पार्टियों के साथ भी चल रही है और गठबंधन को लेकर स्थिोति शीघ स्पीष्टी हो जायेगी।