15 दिसंबर 2015

‘’अब पैदल स्कूल नहीं जाएंगे सूरकुटी के विद्यार्थी’’

--लायंस क्‍लब ने भेंट की नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिये एक बस

आगरा : कीठम स्थित सूरकुटि स्‍थित नेत्रहीन विद्यार्थियों को अब पैदल स्कूल जाते समय दुर्घटना का भय
(लायंस क्‍लब के सदस्‍यों ने सूर स्‍मारक मंडल की महामंत्री विजयलक्ष्‍मी शर्मा को भेंट की 
बस की चाबी, मंत्री  भुवनेश श्रोत्रीय नें जताया आभार।)
नहीं सताएगा। अभी तक अनुभव और लाठी के सहारे पैदल शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल तक जाने वाले सूरकुटि के विद्यार्थियों के लिए लॉयन्स क्लब आगरा प्रयास व माया मित्तल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा लगभग
8 लाख कीमत की बस सूर स्‍मारक मंडल की महामंत्री सुश्री विजय लक्ष्‍मी शर्मा को भेंट कर उम्‍मीद जताई कि इसका विद्यार्थियों के कल्‍याण में  यथासंभव उपयोग  होगा।
 सूर स्‍मारक
  मंडल के मंत्री श्री भुवनेश श्रोत्रीय ने कहा है कि सूरकुटी नेत्रहीन विद्यालय  के चिद्यार्थियों के लिये लॉयंस क्‍लब के द्वारा की गई भेंट बस जहां लायंस मित्रों की दृष्‍टिहीनों सहृदयता का प्रतीक है वहीं विद्यालय के लिये एक बडी उपलब्‍धि है । जिसकी जरूरत लम्‍बे समय से महसूस की जाती रही थी।