15 दिसंबर 2015

भविष्य के लिए पैदा होती हैं आशंकाएं

सीबीआई के ताजा छापे के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार भिड़ गए हैं. कुलदीप कुमार का कहना है कि सीबीआई जिस तरह सिर्फ विपक्ष को निशाने पर ले रही है, बीजेपी पर पक्षपात का आरोप लगने पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.
केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी की सरकार और दिल्ली में शासन कर रही अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच शुरू से ही तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मार कर उन्हें बेहद कटु बना दिया है. हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में दावा किया है कि इस छापे का केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनसे राजनीतिक ढंग से निपटने में विफल होने के बाद अब मोदी उनके दफ्तर पर छापे पड़वा रहे हैं.... http://www.dw.com/hi/a-18918130 © DW