16 दिसंबर 2015

ताजमहल से मथुरा रिफायनरी के बीच लगातार घट रही है हरियाली

..बिना बाजिब स्वीकृतियों और अनुमतियों के बनाया जा रहा है लैदर पार्क

( गोबर्धन होटल में  पत्रकारों से वार्ता करतेहुए श्री बृज
 खंडेलवाल,,श्रवणकुमार एवं देवाशीष भट्टाचार्यआदि)
आगरारू रिवर कनैक्टव कैंपेन के प्रतिबद्ध सक्रियजनों के प्रतिनिधियों ने ताज ट्रेपेजियम जोन;ताज  संरक्षित क्षेत्रद्ध में बढ रहे प्रदूषण के कारण नागरिक स्वासस्य्े   के लिये खतरनाक स्थिहति बनजाने पर गंभीर चिता व्येक्तर की है।कैंपेन के सदस्योंग प्रतिनिधियों ने कहा है कि मथुरा आयल रिफायनरी और ताजमहल के बीच हरियाली के घनत्वर में लगतार कमी आ रही हैएनिहित स्वािर्थ लिप्तं इस हरिलाली को कम करने के पीछे हैं जो कि अपनी
संपर्क तत्पंरता और प्रभाव का उपयोग लगातार हरित अच्छारदन को कम करने के लिये कर रहे हैं।   कैंपेनलीडरोमें मुख्यभ श्री ब्रज खंडलेवालए श्रवण कुमार और देवाशीष भट्टाचार्य ने  गोबर्धन होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इस जोन में सबसे अधिक प्रभावित बन विभाग की प्रशासनिक इकाई ष्बांईपुर बनक्षेत्रष् के तहत आने वाला सूर सरोवर पक्षी अभ्यावरण्या है। हरियाली की दृष्टि  से इस अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सक्षम प्राधिकारियों की अनुमति के बिना ही नया चर्म वस्तु्ओं का औद्योगिक उत्पावदन क्षेत्र बनाया जा रहा है।जबकि सभी इस बात को भलीभंति जानते हैं कि अभी यमुना नदी के बाढ काल के जलविस्तानर क्षेत्र ;फ्लड प्ले नद्ध का अभी निर्धारण होना है।;लैदर पार्करू चर्म वस्तुनओं का औद्योगिक उत्पाेदन क्षेत्र जिस स्था न पर बनाया जा रहा हैएवह यमुना नदी की मुख्यी सहायक नदी उटंगन में जलराशि का सबसे बडी योगदान देने वाली खारी नदी के वर्षा कालीन उफान के जलविस्ताार.फ्लड प्लेान के तहत आता है और जनपद के सबसे बडे बांध तेरहमोरी का समूचा डिसचार्ज इसी से होकर गुजरता हैद्ध


फोटो परिचयरूहोटल गोबर्धन दिल्ली  गेट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रिवरकनैक्ट  कैंपेनके लीडर ब्रज खंडलवालएश्रवण कुमार और श्री देवाशीष भाट्टाचार्य आदि।