15 नवंबर 2015

जी20 शिखर सम्मेलन : विश्व के नेताओं का आतंकवाद जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान

अंताल्या।  पीएम नरेन्द्र मोदी ने अंताल्या में  शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में  आतंकवाद के विरुद्व  सारे देशों को एक साथ मिलकर लड़ने का   का आह्वान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति..
बराक ओबामा ने भी आईएसआईएस को जड़ से  उखाड़ फेंकने के प्रयासों  दुगनी तेजी लाने  का निर्णय लिया। विश्व के महत्वपूर्ण  नेताओं ने पेरिस में होने जा रहे जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में भाग लेने  की अपील की। पेरिस के  आतंकवादी हमले में 129 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे। मोदी ने बताया कि पेरिस में हुए आतंकी हमले की  निंदा करने में सारे देश एक साथ  थे।नरेन्द्र मोदी ने   पूरी मानवता को आतंकवाद के विरुद्ध एक होकर लड़ने की अपील की ।