4 जुलाई 2015

लोगों को गलतफहमी है कि मैं अंग्रेजी के खिलाफ हूँ - राजनाथ सिंह

बहुत से लोगों  को  गलतफहमी है कि मैं  अंग्रेजी के खिलाफ हूँ।  यह बात गृह मंत्री राजनाथ सिंह  ने  एक प्राइवेट संस्थान में कही . छात्रों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह   ने कहा कि कई लोगों को मेरे बारे में  गलतफहमी है कि में  अंग्रेजी के खिलाफ हूँ .राजनाथ सिंह  हिंदी में भाषण देते हुए कहा, ‘‘जरुरत पडने पर अंग्रेजी बोलनी चाहिए. लेकिन अंग्रेज बनने का प्रयास नैहिँ करना चाहिए . अंग्रेजी बोलने से ज्ञान नहीं होता.’’  उन्होंने कहा कि किसी को भी अंग्रेजी से नफरत नहीं करनी चाहिए लेकिन हर भारतीय को अपनी भाषा के प्रति गर्व..
रखना  चाहिए.गृह मंत्री ने  कहा, ‘‘मैं केवल हिंदी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं बल्कि सभी भारतीय भाषाओं की बात कर रहा हूं. खाली अंग्रेज नहीं बनो. पहले भारतीय बनो.’’