4 जुलाई 2015

डिजिटल इंडिया : लाइब्रेरी में किताबें इश्यू कराने के लिए डिजिटल मशीन

लाइब्रेरी में डिजिटलाइजेशन
अब छात्रों को  डिजिटलाइजेशन के जरिए पुस्तक इश्यु कराने के लिए किसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । डिजिटल इंडिया के रूप में भारत  में डिजिटलाइजेशन क्रांति की शुरूआत हो चुकी।इस प्रकिया में लाइब्रेरी से अगर कोई छात्र या छात्रा पुस्तक इश्यु कराए बिना ले जाना चाहती है तो मशीन इसकी जानकारी बीप की आवाज से जाहिर कर देता है। डिजिटलाइजेशन के बाद लाइब्रेरी में किसी भी पुस्तक की जानकारी , उसकी स्थिति , कौन कौन सी पुस्तकें
हैं और लाइब्रेरी से संबंधित कोई भी जानकारी इस एक डिजिटल मशीन से ली जा सकती है। (ddn)