29 मई 2015

देश के ढांचागत विकास को गति देने पर प्रतिबद्ध मोदी सरकार

भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर  विकास की गति को बढ़ाने  के लिए केंद्र सरकार  ने एक और कदम के रूप में अगले 6 महीने में राज्यमार्ग परियोजनाओं के लिए साढे तीन लाख करोड़ रुपये के आवंटन का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान एक दिन में 13 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसको अगले दो साल में बढा कर 30 किलोमीटर प्रतिदिन किया जायगा।
केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार कंक्रीट की सड़कें बनाने को प्रतिबद्ध है, क्योंकि इसमें रखरखाव की जरूरत कम होती है।मंत्री  ने कहा, कि सीमा और तटीय इलाकों के साथ भारत माला परियोजना के तहत 5,000 किलोमीटर के सड़क नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। गडकरी ने
कहा कि यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ को जोड़ने वाली 11,000 करोड़ रुपये की चारधाम परियोजना भी शुरु की जाएगी।