9 मई 2015

उत्‍तर प्रदेश में तीन सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का शुभारंभ

राजनाथ सिंह
केन्‍द्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में तीन समाजिक सुरक्षा योजनाओं- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में, राजनाथ सिंह ने कहा कि ये तीनों योजनाएं वर्ष 2015-16 के केन्‍द्रीय बजट में शामिल थीं और आज ये मजबूत आधार ले चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की पथ प्रदर्शक जनधन योजना को देशभर में अत्‍यंत सफलता मिल चुकी है और प्रत्‍येक परिवार को बैकिंग सुविधा प्रदान करने वाली इस योजना की सराहना विश्‍व बैंक ने भी की है..
 राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लोग वित्‍तीय सुरक्षा चाहते हैं और सरकार इसे सुनिश्चित करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ग्रामीण, गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के साथ खड़ी है और ये योजनाएं लाखों लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्‍यक हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार जल्‍द ही सभी के लिए व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं का शुभारंभ करेगी.उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल श्री राम नाईक ने कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर, दस लाभार्थियों को भी सुविधा प्रदान की गई। इन तीन समाजिक योजनाओं का देशभर में एक साथ 115 स्‍थलों से शुभारंभ किया गया।