21 मई 2015

यमुना आरती स्थल के आसपास की भी होगी नि‍यमि‍त सफाई

--पर्याप्‍त लाइटि‍ग के लि‍ये हाईमास्‍ट लगाने को डी एम ने दि‍या आदेश

(एत्‍मादौला व्‍यू पौइंट पर यमुना की आरतीमें सहभगी बने \
एन्‍वायरमेंट एक्‍टवि‍स्‍ट देवाशीष भट्टाचार्य)
आगरा,एत्‍मादौला व्‍यू पौइंट पर होने वाली यमुना मैया की आरती के स्‍थल की तो सुफाई खुद ही आरती में सहभागि‍ता करने पहुंचने  वाले खुद ही कर लेते हैं कि‍न्‍तु अब शायद इसके आसपास की भी सफाई होने लगे।यहां जुडने वाली भीड और यमुना नदी के प्रति‍ जनसाधारण के ध्‍यान आकर्षि‍त करने में आयोजन के
योगदान को दृष्‍टि‍गत सफाई के सम्‍बन्‍ध में नगर नि‍गम को नि‍र्देशि‍त करने को अश्‍वास्‍त कि‍या है। एत्‍मादौला व्‍यू पौइंट की फेस लि‍फ्टिग का मामला बुद्धवार को आगरा वि‍कास प्राधि‍करण की हैरि‍टेज सैल की जि‍ला अधि‍कारी श्री पंकज कुमार  की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में उठाया गया था।सदस्‍य श्री हरवि‍जय सि‍ह वाहि‍ये ने यहां हाईमास्‍ट लगवाने की अपेक्षा सहि‍त कुछ अन्‍य सुझाव भी दि‍ये।

 उल्‍लेखनीय है कि‍ एन्‍वायरमैंट एक्‍टि‍वि‍स्‍ट श्री बृज खंडेलवाल के प्रयास से यह शुरू हुई ,इसे धार्मि‍क आस्‍था तक ही सीमि‍त न रखकर यमुना नदी के प्रति‍ जन जागरूक्‍ता से जोडा।अब इसमें भाग लेने के लि‍ये क्षेत्र के नागरि‍क ही नहीं अन्‍य स्‍थानों से भी लोग पहुंचने लगे हैं।बाहर से आने वाले पर्यटकों में से भी कई आरती को होते देख रुकजाते हैं ।बृज हैरीटेज कंजर्वेशन सोसायअी,बैकअप इंडि‍या ,ईको क्‍लब पालीवाल पार्क, आदि‍ कई संगठनों की आयोजन में सकि‍य भूमि‍का रही है।आरती आयोजन में नि‍यमि‍त सहभागी श्री शि‍शि‍र भगत का मानना है कि‍ जनउत्‍साह को दृष्‍टि‍गम आयोजन लोगों में पर्यावरण खास कर न
दी संरक्षण के प्रति‍ जागरुकता लाने का एक सशक्‍त माध्‍यम साबि‍त होगा।