9 मई 2015

पंजाब राज्य के 80 प्रतिशत युवाओं को नशीले पदार्थों की लत पड़ चुकी है - रामदेव

चंडीगढ़। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा  कि पंजाब राज्य  के 80 प्रतिशत युवाओं को  नशीले पदार्थों की लत पड़ चुकी है। उन्होंने पत्रकारों को बताया किजब मैं विदेश यात्रा पर जाता हूं तो लोग मुझसे इस संबंध में कुछ करने और पंजाब के युवाओं को इस समस्या से  बचाने को कहते हैं। रामदेव के साथ उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी थे।  हरियाणा को योग और आयुर्वेद की ‘‘विश्व राजधानी’’ के रूप में खड़ा करने  की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने पंजाब का मुद्दा भी सामने लाया और राज्य में नशीले पदार्थ की आपत्तियों के बारे में बताया। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बी जे पी की गठबंधन...
सरकार है.