12 मई 2015

गूगल 6500 नए लोगों को भारत में नौकरी देगा

गूगल अमेरिका के बाहर अपना सबसे बड़ा कैंपस 1000 करोड़ रुपये की लागत से   हैदराबाद  स्थापित करेगा । इसकी जानकारी तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने ट्विटर पर दी। अमेरिका की यात्रा पर रामाराव ने कहा कि  गूगल और तेलंगाना सरकार ने इस संबंध में एक समझोते पर सहमति की है। आईटी मंत्री ने बताया कि चार साल में 6500 लोगों की भर्तियां की जएँगी। इसके बाद गूगल कर्मचारियों की संख्या चार साल में 6500 से बढ़ाकर 13 हजार करेगा। राज्य के आईटी सचिव जयेश रंजन तथा गूगल के उपाध्यक्ष डेविड रेडक्लिफ ने..
इस इस  समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।