-- जनप्रतिनिधियो में प्रोजेक्ट को लेकर बनी रही उदासीनता
श्री अरूण का कहना है,जो सक्षम हैं उन्हों ने आई टी पार्क प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये सही मुकामों पर आवाज नहीं उठायी और अगर उठायी भी तो स्थानीय स्तर पर । मेरठ तक में यह पार्क बन चुका है,लेकिन आगरा में जहां का तहां प्रोजेक्ट पडा हुआ है।उनका कहना है कि पारंपरिक उद्यमों पर आगरा में पाबंदी लग जाने के बाद 1999 में लागू आई टी नीति