केन्द्र सरकार के 'एस टी पी आई' प्रोजेक्ट का सांसद करेंगे निरीक्षणसांसद राजकुमार चाहर ,भाजपा नेता पौनियं आदि ने होटल पी एल पैलेस में
की प्रैस वार्ता ।
आगरा:जनपद के प्रमुख जलसंसाधन स्त्रोतों की ड्रौन मैपिंग होगी, यह कहना है सांसद राजकुमार चाहर का जो कि शुक्रवार जे पी पैलेस होटल में महानगर के वरिष्ठ पत्रकारों से विकास संभावनाओं को दृष्टिगत योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में पानी की गंभीर समस्या
है,अधिकांश विकास खंड डार्कश्रेणी के हो चुके हैं और भूजल पर निरर्भता लगातार बढ रही है।
श्री चाहर ने कहा कि मानसून कालीन पानी को