--प्रदेश के लघु उद्योग राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन, जतायीं व्यापक कार्य संभावनायें
 |
डिजिटल प्लेटफार्म प्रदाता 'शौर्य एंटर प्राइज' का प्रदेश
के लघु उद्धाधोग राज्य मंत्ररीने किया उद्घाटन । |
आगरा: डिजिटल माध्यमों से उत्पादों के विपणन के लिये जहां जहां भी प्रयासहुए हैं , भारी कामयाबी मिली है, आगरा के कारोबारियों और उत्पादकों को भी आने वाले समय में आई टी कंपनी शौर्य एंटर प्राइज की डिजिटल और साफ्टवेयर सेवाओं का लाभ मिलेगा।यह कहना है प्रदेश के खादी एवं ग्राम्य उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, निर्यात संवर्धन राज्य मंत्री चौ. उदयभान सिह का जो कंपनी के जयपुर हाऊस में नवस्थापित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कररहे थे। श्री सिह ने
कारोबारी चुनौतियां जहां बढी हैं,वहीं तकनीकि और दक्षता ने कारोबार करने अवसरों