2 सितंबर 2016

बॉलीवुड बैचलर सलमान खान की शादी की चर्चाएं

मुम्बई : सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 18 नवंबर को अपनी 37 साल की रोमानियाई गर्लफ्रेंड यूलिया वांतुर से शादी करने का प्रोग्राम बना रहे हैं। सलमान की  मां की बड़ी इच्छा  है कि उनका बेटा जल्द शादी रचाये। बताया जाता है कि शादी में सिर्फ 15-20 लोग आमंत्रित किये  जायेंगे।आधिकारिक घोषणा की अभी प्रतीक्षा है। देखना है उनके फैंस को कब तक शादी का  इंतजार करना पड़ेगा।