2 सितंबर 2016

मोबाइल फ़ोन फ्री में बाँटने का विचार कर रही है समाजवादी पार्टी

 ( क्या फ्री मोबाइल रंग लाएगा )
लखनऊ : सपा चुनाव जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यहाँ तक सुना जा रहा है अखिलेश यादव अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में मोबाइल फ़ोन फ्री में देने की घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने कहा मोबाइल  फ़ोन जिंदगी की आवश्यकता बन गई है इसलिए मोबाइल फ़ोन फ्री में देने के संकेत दिए हैं। बतादें की वह 2013 भी लेपटॉप बाँटने की घोषणा कर चुके थे। फिर यह योजना खटाई में पड़ गई। बांटें या न बांटें किन्तु  यह जरूर है अखिलेश यादव  हर बार चुनाव से पूर्व हर  कुछ न कुछ फ्री में देने की घोषणा करते हैं, जैसे टेबलेट, लेपटॉप या मोबाइल फ़ोन।