नई दिल्ली। रेल यात्रियों को कन्फर्म एवं आरएसी टिकटों पर 1 रुपये से कमअर्थात 92 पैसे प्रीमियम पर यात्रा बीमा मिलने लगेगा। आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदे गए हर श्रेणी के टिकट पर यह सुविधा मिलेगी। बीमे के लिए कन्फर्म एवं आरएसी टिकेट होना चाहिए। इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़ सभी यात्रियों को कवर किया गया है। इसमें विदेशी नागरिकों को कवर नहीं किया गया है। कवरेज में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता - 10 लाख रुपये,स्थायी आंशिक विकलांगता - 7.5 लाख रुपये (तक),अस्पताल में भर्ती संबंधी व्यय - 2 लाख रुपये (तक) सुविधा है। इसकी घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने की।