2 सितंबर 2016

40 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की क्षमता का होगा ताज सिटी का नया एयरपोर्ट

अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण को लखनऊ से आना है और पैसा

-राजीव सक्सेना द्वारा विशेष 
(खेरिया सिविल टर्मिनल के डायरैक्‍टर
प्रभाकरमिश्र एवं एक्‍टैविस्‍ट अनिल)
आगरा: ताज सिटी में इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट बनने जा रहा है, यह आगरा की दीर्घकालीन जरूरतों को पूरा करने वाला होगा। जो खाका भारतीय विमान प्राधिकरण (ए ए आई) और यू पी सरकार ने तत्काल एम ओ यू साइन कर लिया है.दिल्ली की सरकार रक्षा मंत्रालय से एन ओ सी दिलवाने के काम को तेजी से पूरा करवाने को सक्रिय हो गयी है।
इस बीच इंटरनेशनल फ्लाइट्स में इस्तेमाल होने वाले एयरक्राफ्ट की जरूरत के मुताबिक खेरिया एयरपोर्ट के रनवे विस्तार व जरूरी परिर्वतन की प्रक्रिया भी शुरू होने की स्थिति  में है। ये परिवर्तन भी कहीं अधिक व्यय साध्य होंगे क्योंकि  वर्तमान में टर्मिनल वायु सेना परिसर के एक दम दक्षिण पूर्वी छोर पर है, जबकि धनौली गांव का प्रस्तावित स्थल वायुसेना स्टेशन परिसर के
पूर्वी उत्तरी छोर पर स्थित है.जो भी हो उ प्र के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव 2017 से पूर्व  इसका शिलान्यारस कर चार साल से इसे अटकाये रहने के आरोपों हरहाल में बचने को आमादा हैं।
अभी तो सरकार ने केवल उसी जमीन का अधिग्रहण कर कब्जा लिया है जो कि नये सिविल एन्क्लेव के लिये एएआई ने 2012 के अपने सर्वे में  चिह्नित की थी, जबकि विस्तार की योजना के लिये जमीन का चिन्हांकन का काम तो हो चुका है किन्तु् धन की उपलब्धलता और अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे होनी है।

ट्रेवलर्स की संख्यां में तेजी से होगा इजाफा
(खेरिया सिविल टर्मिनल के डायरैक्‍टर
प्रभाकर मिश्र)

खेरिया एयरपोर्ट के सिविल टर्मनल एयरपोर्ट के डायरैक्टर  प्रभाकर मिश्र ने ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा डिजर्ब्से इट जागो आगरा जागों सोशल मीडिया अभियान के कॉर्डीनेटर एवं अमृत विद्या इमोर्टिलिटी एजूकेशन सोसायटी के सैकेट्री अनिल शर्मा से औपचारिक चर्चा में जानकारी देते हुए कहा कि नए  सिविल एयर टर्मिनल निर्माण एवं  विस्तार संबधी ज्यादातर फैसले अथार्टी और शासन में उच्चच स्तर पर ही होने है, फिलहाल वह इतना जरूर कह सकते हैं कि टर्मिनल का निर्माण होना तय है, जो जमीन और आवश्यक है उसका भी चिन्हांकन का काम चुका है । उ प्र सरकारऔर अथार्टी के बीच हुए एम ओ यू के अनुसार जैसे ही यह जमीन भी अधिग्रहित कर एयरपोर्ट अथार्टी को हस्तांलतरित की जायेगी उसे भी शीघ्र शुरू होने जा रही निर्माण प्रक्रिया में समाहित कर लिया जायेगा।

श्री मिश्रा ने एक जानकारी में कहा कि वह इतना जरूर कह सकते हैं कि जो भी नया एन्कलेव बनेगा वह इंटरनेशनल एयर र्टेफिक की अधिकतम जरूरतों को पूरा करने वाला होगा, दुनिया के सभी वायुयान यहां सुविधाजनक तरीके से लैंडिंग और टेकआफ कर सकेंगे.इमीग्रेशन और कस्टमम क्लीवयरेंस की व्यवस्थाएं तो पहले से ही यहां है.एक जाकारी में उन्होंने  बताया कि यात्रियो की संख्या और फ्लाइटों के एराइवल व डिपार्चर के बारे में सटकता से कुछ कहना व्यवहारिक नहीं है किन्तु  फिरभी जो आकडे हैं उनके मुताबिक आगरा में एयर ट्रैवलर की संख्या लगभग दस हजार प्रतिवर्ष है। देश में एयरट्रैवलर की ग्रोथ रेट 17 से 20 प्रतिशत है, अगर सविधाओं का विस्तार होता है तो आगरा में यह बृद्धि दर कहीं अधिक रहना अनुमानित है। आगरा में जो एयर पोर्ट बन रहा है उसकी छमता  40 लाख हवाई यात्रियों को सहजता से सुविधा प्रदान करने के मानकों के अनुसार होगी.दस लाख ट्रैवलर और बढते है तो भी उन्हें सहजता के साथ यहां सुविधायें प्रदान की जा सकेगी।
श्री मिश्रा ने बताया कि आगरा के सिविल एन्कलेव में अब भी जरूरत की सभी सुविधाये है किन्तुु वायुसेना परिसर में होने से पास आदि बनवाये जाने सहित अन्य औपचारिकतायें हैं, सीक्यूारिटी चैक के अलावा वे गैर जरूरी हो जायेंगी।
ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा डिजर्ब्स इट जागो आगरा जागों सोशल मीडिया अभियान के कॉर्डीनेटर श्री अनिल शर्मा ने कहा कि सिविल एन्कएलेव के नाम से बने या फिर ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से, अगर एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया का इंटरनेशनल सिविल एवीऐशन की सुविधा प्रदान करने वाला स्थान एयरफोर्स स्टेयशन परिसर से बाहर है तो इससे तमाम जरूरतें स्वत: पूरी हो जायेंगी।
सिविल सोसायटी करेगी मंथन :

श्री शर्मा ने कहा कि आगरा के मीडिया, सोशल एक्टिंविस्ट और पालिटिशिश्न का वह इंटरनेशनल एयर कनैक्टिेविटी के लिये इन्फ्रा्स्ट्रैक्चर सुविधा शुरू करवाने के प्रयास में रही सक्रियता मे रहे योगदान को  बहुत ही महत्वनपूर्ण मानते हैं। खास कर नगर निगम आगरा के पार्षदों के द्वारा पारित प्रस्ताव को जिसे आगरा की जनता की आवाज के रूप में स्वीकार किया गया.उन्होंने  कहा कि सिविल सोसायटी रनयी बनी स्थितियों पर मंथन करेगी और आगरा के हित में जो भी जरूरी होगा उसकी जाकारी मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करेगी।