21 सितंबर 2020

विश्व धरोहर स्थल ताजमहल फिर से खुला

 

आगरा - यूनेस्को  विश्व धरोहर स्थल ताजमहल को COVID-19 महामारी के कारण छह महीने के बंद  रहने  के बाद आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया है, यहां तक ​​कि भारत में हाल के हफ्तों में महामारी भी तेज हो गई है।तजमहल जाने वाले पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य है  और उनका तापमान भी लिया जायेगा । प्रवेश टिकट डिजिटल हैं। सेल्फी फ़ोटो की अनुमति है, लेकिन समूह फ़ोटो नहीं। और चमचमाते सफेद संगमरमर को कोई स्पर्श करने पर पाबन्दी रहेगी ।  आगंतुक संख्या  5,000 प्रतिदिन सीमित की गई है। जोकि   महामारी से पहले प्रतिदिन औसतन 20,000 थी ।